बुधवार, 4 जनवरी 2017

नमस्कार दोस्तों
आप सभी को पता है की यू.पी. के साथ पाँच राज्यो में चुनाव है । सभी राज्यो के चुनाव वहाँ के लिए महत्वपूर्ण होते है लेकिन यू. पी. के चुनाव पुरे देश के लिए महत्वपूर्ण होते है । और हमारा यूपी है भी इतना बड़ा और जनसंख्या वाला की कोई हमारे यूपी की अनदेखी तो कर ही नहीं सकता । जनसंख्या के साथ इतनी विविधता है हमारे प्रदेश में की पश्चिम से पूर्व की तरफ जाने में रहन सहन, बोलचाल , खान पान सब बदल जाता है । इस लिए हमारे नेताओ को भी भरी मसकत करनी पड़ती है पुरे यूपी को अपनी बात समझने में । और हम यूपी के लोग है जिसको चाहे सर आखो पर बिठा दे और जिसको चाहे गयाब कर दे । आखिर हम इसीलिए तो प्यार से भईया कहे जाते है । हमें कमान भी आता है खाना भी आता है लेकिन राजनीती की चर्चा पर तो हमारा एका अधिकार ही समझो , पान और चाय की दुकान तो हमारे चुनाव चर्चा के ऑफिस समझो जहाँ हम अपनी बात को इतने जोरदार तरीके से रखते है की हमारे विरोधी भी वाह वाह कहने को मजबूर हो जाये ।
अब समय बदल गया है नेट और मोबाईल से हमारी दूरिया और कम होगयी है और हमे भी चर्चा का एक नया मंच मिल गया है , तो दोस्तों आप फिर क्यों पीछे है आईये अपने विचार साझा कीजिए और हमारे विचार भी जानिए ।
आप को इस मंच से चुनाव में पक्ष विपक्ष के साथ अनोखी जानकारी भी मिलेगी जो की आप के बहुत काम आएगी। बस आप को अपने आप को इस पेज से जोड़े रखना है और दोस्तों को भी बताना है की वो इस पेज तक आये।
आप सभी का बहुत स्वागत है और आप अपनी बात बिना हिचक मुझ से शेयर कर सकते है 

चुनाव आयोग ने इस बार क्या नया किया ?
चुनाव आयोग क्या जानकारी दे रहा है मतदाता को?
आप को मतदान स्थल पर क्या क्या सुविधा मिल रही है और क्या क्या मिलनी चाहिए ?
दिव्यांग जन को कैसे वोट दिलवाने के लिए लेकर जाये ? 
और भी बहुत कुछ जानकारी में आप को देता रहूँगा , और आप की बातो को बहुत मन से सुनूँगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें