शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य बोले संघ आरक्षण के खिलाफ नहीं!


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य से पूछे गये सवाल को पूरा मीडिया जगत गलत ढंग से दिखा रहा है. आपको बता से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस पहली बार हिस्सा ले रहा है और इस मौके पर जब संघ प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य से सवाल जवाब चल रहे थे तभी एक सवाल आया कि,
आज की परिदृश्य में मुस्लिम को आरक्षण देना क्या एक उपाय है? क्या आपको लगता है सामान अधिकार औरअवसर लोगो को मिलना चाहिए? अल्पसंख्यकों की जो वर्तमान में स्थिति है वो कई राज्यों में खराब रही है, आपको क्या लगता है?
मनमोहन वैद्य ने इस प्रश्न का उत्तर कुछ इस तरह दिए जिसको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तोड़ मरोड़ के दिखा रही है,
वैद्य ने बोला था की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एसटी-एससी) को मिलने वाले आरक्षण को सही बताया और कहा कि संघ कभी भी एसटी-एससी आरक्षण के खिलाफ नहीं रहा है, बल्कि संघ धर्म के नाम पर मिलने वाले आरक्षण का विरोध करता है. डॉ आंबेडकर ने कहा है किसी भीराष्ट्र में हमेशा के लिए आरक्षण का प्रावधान रहना यह अच्छी बात नहीं है. जल्द से जल्द इसका महत्त्व निरस्त होकर सामान अवसर देने का समय आना चाहिए.
मनमोहन वैद्य ने आगे जवाब दिया कि आरक्षण खत्म होना चाहिए का मतलब यह नहीं होता.सबको समान अवसर और शिक्षा के अवसर मिले, उन्होंने डॉ भीम राव आंबेडकर के कहे हुए शब्द दुबारा प्रस्तुत किये थे.
यह पहली बार है जब संघ की कोर टीम के दो दिग्गज सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय हॉसबोले और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल में हिस्सा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें